रविवार, 29 जनवरी 2023

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना

         महाराष्ट्र सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिको को मुफ्त इलाज प्रदान करने के माध्यम से शुरू किया है। अब इस योजना के लिए राज्य सरकार ने कुछ बदलाव किए है, महाराष्ट्र सरकार ने अब Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana के तहत राज्य के हर एक परिवार को लाभ देने के उदेश्य से इलाज की लागत को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है जो पहले सरकार कके द्वारा 1.5 लाख रुपये थी और साथ ही जिसमें पहले 971 बीमारिया शामिल होती थीं, लेकिन इसके बाद अब सरकार ने 996 तरह के ऑपरेशन किए जाएंगे। MJPJAY Scheme के तहत पहले प्लास्टिक सर्जरी, हृदय रोग,  और कैंसर जैसी बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाता था, लेकिन अब सरकार के नए निर्देश अनुसार इन सभी में कुछ और ऑपरेशन भी शामिल किये गए हैं इस योजना में महाराष्ट्र में १००० से ज्यादा हॉस्पिटल है 



उम्मीदवारों को Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana का फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनके विषय में नीचे दी गयी जानकारी में बताया गया है –

लाभार्थी का आधार कार्ड

राशन कार्ड

            सरकारी डॉक्टर द्वारा दी गई बीमारी का प्रमाण पत्र इस योजना के तहत शहर के लाभार्थियों को अपने पास के सरकारी अस्पताल में चेकअप कराना होगा।महाराष्ट्र सरकार के अनुसा गांव के उम्मीदवारों को सरकारी स्वास्थ्य शिविर में जाना होगा और उनकी बीमारी की जांच करनी होगी।इसके बाद, आवेदक को अपनी बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर के पास जाना होगा और चेकअप करवाना होगा।बीमारी की पुष्टि होने के बाद, बीमारी का विवरण और खर्चों का विवरण आरोग्य मित्र द्वारा दर्ज किया जाएगा।इस योजना के पोर्टल पर बीमारी, अस्पताल और डॉक्टर के खर्च का खर्च ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा।इस प्रक्रिया को 24 घंटे के भीतर ही पूरा कर दिया जाता है।उसके बाद, रोगी का उपचार शुरू होगा और उपचार के दौरान बीमारी से संबंधित कोई खर्च नहीं लिया जाएगा।''

            महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की शुरुआत वर्ष 2012 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गयी थी। इस स्कीम का पहला फेज 2 जुलाई 2012 में शुरू किया गया था। उस वक्त इस योजना को राजीव गांधी जीवनदाई आरोग्य योजना के नाम से जाना जाता था। इसे तत्कालीन महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी द्वारा लांच किया गया था। शुरुआत में महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को महाराष्ट्र राज्य के कुल 8 जिलों में शुरू किया गया था लेकिन बाद में इसे फेज 2 के दौरान बाकि के 28 जिलों में भी लागू कर दिया गया। 1 अप्रैल 2017 में इस योजना का नाम बदलकर महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना कर दिया गया।  इस योजना से जुड़े अस्पतालों में सरकारी और निजी अस्पताल दोनों ही शामिल हैं। जो अस्पताल मल्टीस्पेशलिटी के लिए जाने जाते हैं वहां आईसीयू (कुछ छूट के साथ) के साथ कम से कम 30 बेड की शर्तें हैं। वहीँ दूसरी ओर सिंगल-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के लिए कम से कम 10 बेड और अन्य मानदंड लागू होंगे।

        जितने भी अस्पताल पैनल में हैं उन सभी अस्पतालों में आरोग्य मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। जिनका उद्देश्य लाभार्थी की भर्ती होने में से लेकर इलाज तक में सहायता करना होगा और साथ ही उनके कागजातों की जांच आदि करके उनका पंजीकरण करना होगा। साथ ही ये जानकारी सीएमओ तक भी पहुचानी होगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के हॉस्पिटल की लिस्ट कैसे देखे :- 

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि इस योजना में लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के लिए कुछ अस्पतालों को योजना के अंतर्गत पैनल/ पंजीकृत किया गया है।

गूगल में जाकर MJPJAY सर्च करना है 


इस योजना का लाभ कैसे ले :-

सबसे पहले आपको नज़दीकी अस्पताल जो इस योजना में शामिल हैं वहां जाना होगा।

इसके बाद आपको वहां उपस्थित महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के आरोग्य मित्र से मिलना होगा।

आप अपने सभी दस्तावेज़ व अन्य कागज़ात आरोग्य मित्र को दे दें।

इसके बाद वो आपके सभी डाक्यूमेंट्स की जांच करेंगे।

जांच पूरी होने के बाद और सभी दस्तावेज़ ठीक होने के बाद आरोग्य मित्र मरीज़ का रजिस्ट्रेशन करेंगे।

उसके बाद आरोग्य मित्र द्वारा मरीज़ के सभी डाक्यूमेंट्स को सीएमओ के पास भेज देगा। उसके बाद मरीज़ अथवा लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती कर लिया जाएगा।

इसके बाद अस्पताल में लाभार्थी के इलाज की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इलाज के पूरे होने के बाद जब लाभार्थी को डिस्चार्ज कर दिया जाता है , उसके बाद भी वो 10 दिनों तक निशुल्क डॉक्टर से परामर्श ले सकता है। इसके साथ ही उसे दवाइयां भी निशुल्क ही अस्पताल से मिलती रहेंगी

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना टोल फ्री नंबर क्या है ?
टोल फ्री नंबर – 155388/180023322200
पता – पो बॉक्स नंबर 16565, वर्ली पोस्ट ऑफिस, वर्ली, मुंबई 400018
वेबसाइट – www.jeevandayee.gov.in
राज्य के सभी नागरिक योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है।