लक्ष्मी मित्तल एक भारतीय उद्योगपति और दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादक कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन हैं। हालांकि वे यूनाइटेड किंगडम में रहते हैं पर उन्होंने भारत की नागरिकता नहीं छोड़ी है। वे भारत के साथ-साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। पेशेवर इंग्लिश फुटबाल क्लब ‘क्वींस पार्क रेंजर्स फुटबाल क्लब’ में उनकी 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सन 2007 में उन्हें यूरोप का सबसे अमीर हिन्दू और एशियन माना गया। सन 2002 में ब्रिटेन के आठवें नंबर का सबसे अमीर व्यक्ति होने के बावजूद वे ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं। सन 2011 में फोर्ब्स ने उन्हें विश्व का छठा सबसे अमीर व्यक्ति माना था पर मार्च 2015 में वे बहुत नीचे गिरकर 82वें नंबर पर आ गए।
सन 2008 से लेकर वे गोल्डमैन सैक्स के ‘बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स’ के सदस्य हैं। वे ‘विश्व स्टील संगठन’ के कार्यकारी समिति, भारतीय प्रधानमंत्री के ‘वैश्विक सलाहकार समिति’, कज़ाकिस्तान के ‘फॉरेन इन्वेस्टमेंट कौंसिल’, ‘वर्ल्ड इकनोमिक फोरम’ के अन्तराष्ट्रीय व्यापार समिति, और मोजांबिक के राष्ट्रपति के अन्तराष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं। वे अमेरिका स्थित केल्लोग्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के सलाहकार बोर्ड और ‘क्लीवलैंड क्लिनिक’ के ‘बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज’ के सदस्य हैं।
सन 2006 में ‘द सन्डे टाइम्स’ ने उन्हें ‘बिज़नस पर्सन ऑफ़ 2006’, ‘द फाइनेंसियल टाइम्स’ ने उन्हें ‘पर्सन ऑफ़ द इयर’ और ‘टाइम’ पत्रिका ने उन्हें ‘इंटरनेशनल न्यूज़मेकर ऑफ़ द इयर 2006’ का सम्मान दिया। सन 2007 में ‘टाइम’ पत्रिका ने उन्हें ‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों’ की सूची में रखा।
लक्ष्मी मित्तल का जन्म 2 सितम्बर 1950 को हुआ. वे 18-19 सालो में केंसिंग्टन पैलेस गार्डन में रहते थे जिसे उन्होंने 2004 में फार्मूला वन के मालक से लगभग 128 मिलियन US डॉलर में ख़रीदा था- उस समय वह विश्व का सबसे महंगा घर माना गया था. ताज महल को जीन संगमरमर के पत्थरो से सजाया गया है उन्ही पत्थरो से उनके पैलेस को भी सजाया गया है. उनकी संपत्ति और सबसे महंगे घर को देखते हुए उनके घर को “ताज मित्तल” भी कहा जाता था. उनके पैलेस में 12 बेडरूम्स, 1 अंदरूनी पूल, तुर्किश बाथरूम और 20 कारो के लिये पार्किंग की सुविधा थी. मित्तल लाक्टो-वेजिटेरियन है.
बाद में मित्तल ने फिलीपींस के केंसिंग्टन गार्डन के नं. 9A पैलेस ग्रीन को ख़रीदा, उसे उन्होंने अपनी बेटी वनिशा मित्तल जिसका विवाह अमित भाटिया से हुआ था, उसके लिये 2008 में 70 मिलियन £ में ख़रीदा. उनका जवाई एक महान व्यापारी और मानव प्रेमी था. पूरी तरह से शाकाहारी होने की वजह से मित्तल ने अपनी बेटी के विवाह में “शाकाहारी रिसेप्शन” दिया था.
मित्तल ने अपने केंसिंग्टन पैलेस गार्डन के पास ही लगभग 500 मिलियन £ की संपत्ति खरीद ली. उनकी संपत्ति को “करोडपतियो की कतार” भी कहा जाता है.
दिसम्बर 2013 को उनके भतीजी की शादी हुई, जिसका उन्होंने 3 दिनों का एक भव्य समारोह आयोजित किया कहा जाता है की उस समारोह का खर्चा लगभग प्रति मिनट का 50 पौंड था.
दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ लक्ष्मी नारायण मित्तल उर्फ़ लक्ष्मी निवास मित्तल की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगो में होती है. लक्ष्मी निवास मित्तल ब्रिटेन में रहते है लेकिन नागरिकता उन्होंने अभी भी भारत की बनाये रखी है. अपने व्यापार के अलावा लक्ष्मी मित्तल दुनिया के सबसे महंगे मकानों में रहने के लिये प्रसिद्ध है.
लक्ष्मी मित्तल भारतीय मूल के उद्द्योगपति हैं और लंदन में रहते हैं. लक्ष्मी मित्तल विश्व के सबसे धनी भारतीय व्यक्ति हैं. लक्ष्मी मित्तल विश्व के 5वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. मित्तल एल. एन. एम. नामक उद्योग समूह के मालिक हैं. यह समूह इस्पात का कारोबार करता हैं. लक्ष्मी मित्तल विदेश में रहते हुए भी भारत की नागरिकता ग्रहण किये हुए हैं. लक्ष्मी मित्तल बहुराष्ट्रीय स्टील कंपनी मित्तल स्टील के प्रमुख हैं जो पुरे विश्व में स्टील की विशालतम उत्पादक हैं.
लक्ष्मी मित्तल ने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत 26 वर्ष कि उम्र मे इंडोनेशिया से की। वहां 1976 मे उन्होंने अपनी पहली ‘स्टील इंटरनेशनल कंपनी’ की शुरुआत की। इसके बाद वर्ष 1989 मे उन्होंने त्रिनिदाद मे स्टील का काम शुरू किया और ‘मित्तल ग्रुप’ की अन्य दुसरी कंपनियों को मिलाकर ‘मित्तल स्टील कंपनी’ की शुरुआत की।
वर्ष 1990 मे मित्तल परिवार ने भारत में परिसंपत्तियों के रूप में नागपुर में शीट स्टील्स की एक कोल्ड रोलिंग मिल और पुणे के पास एक एलाय स्टील सयंत्र कि स्थापना की थी। आज लक्ष्मी मित्तल के मुंबई स्थित विशाल इंटिग्रेटेड स्टील सयंत्र का संचालन उनके दोनों भाईयों द्वारा ही किया जाता है।
अपने भाईयों के साथ कारोबारी बंटवारे के बाद उन्होंने मित्तल स्टील की शुरूआत की थी, और वे तब सुर्खियों में आए जब उनकी कंपनी ने वर्ष 2006 में फ्रांस की सबसे बड़ी स्टील कंपनी ‘आर्सेलर’ का अधिग्रहण किया। उस समय मे, पिछले एक दशक से चल रहे स्टील क्षेत्र में मंदी का असर मित्तल कि कंपनियों पर भी पड़ा। परंतु 4 साल के घाटे के बाद वर्ष 2016 में ‘आर्सेलर मित्तल’ ने 1.8 बिलियन डॉलर का लाभ अर्जित किया।
अंतराष्टीय स्तर पर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए लक्ष्मी मित्तल ने कनाडा और जर्मनी की स्टील कंपनियों का अधिग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान के डोलर में ‘कार्मेट स्टील वर्क्स’ कंपनी को 400 मिलियन डॉलर मे खरीदा। कजाकिस्तान में खरीदे इस निवेश ने उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया।
वर्ष 1992 में लक्ष्मी मित्तल ने मेक्सिको की तीसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी ‘सिबाल्सा’ का 22 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया, जिसे मेक्सिको कि सरकार ने 1982 में लगभग 2 अरब डॉलर में बनाया था।
उसके बाद यह कंपनी 10 सालों में ही घाटे में जाने लगी, जिसके बाद लक्ष्मी मित्तल ने इस कंपनी को खरीदा और जल्द ही इसका उत्पादन कई गुना बढ़ा दिया। घाटे में जा रही इस मील को सस्ते में खरीद कर मुनाफे में बदलने की नीति मित्तल के बड़े काम आई।
अनमोल विचार :-
1. व्यवसायिक जीवन में, सबसे पहले, आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसके लिए आपको प्रतिबद्धता, समर्पण और जुनून की आवश्यकता होती है।
2.ज्ञान कुंजी है। आगे बढ़ने के लिए इस ज्ञान रूपी कुंजी का प्रयोग अवश्य करें।
3.साहसिक निर्णय एक बहुत ही परिवर्तनकारी निर्णय हो सकता है। विश्लेषण करें और साहसिक निर्णय लें।
4.आर्थिक संकट के दौरान, हमेशा रोमांचक अवसर रहे हैं और ऐसा हमेशा होता रहेगा।
5.अपने आप को बाकी लोगो से अलग करो। भीड़ का हिस्सा मत बनो।
6.जब लोग देख सकते हैं कि उनके लीडर किस दिशा में जा रहे हैं तो उन्हें प्रेरित करना आसान हो जाता है।
7.हमेशा अपने दायरे के बाहर की चीजो के बारें में सोचें और दिखाई देने वाले हर अवसर को गले लगाओ, जहां भी वे हो सकते हो।
8.अपने जीवन में छोटे लक्ष्य निर्धारित करें, उन लक्ष्यों को पूरा करें, अनुभव प्राप्त करें, और फिर साहसिक निर्णय लेकर आगे बढ़ो।
9.अपने साम्राज्य को बनाने के लिए काम में आने वाले सफल फार्मूले को ढूंढें और उसे कार्यान्वित करें।
10.कड़ी मेहनत से निश्चित रूप से एक लंबा सफर तय करना पड़ता हैं। आजकल बहुत से लोग कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं वो वास्तव में खुद को समर्पित कर पा रहे हैं? जो भी आप कर रहे हैं वह आपको आपकी मंजिल को पाने में मदद कर रही हैं।
11. यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको आम लोगों से हटकर कुछ अलग करना होगा।
12. व्यवसायिक जीवन में, सबसे पहले, आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसके लिए आपको प्रतिबद्धता, समर्पण और जुनून की आवश्यकता होती है।
ज्ञान कुंजी है। आगे बढ़ने के लिए इस ज्ञान रूपी कुंजी का प्रयोग अवश्य करें।
13. साहसिक निर्णय एक बहुत ही परिवर्तनकारी निर्णय हो सकता है। विश्लेषण करें और साहसिक निर्णय लें।
14. आर्थिक संकट के दौरान, हमेशा रोमांचक अवसर रहे हैं और ऐसा हमेशा होता रहेगा।
15 हर किसी व्यक्ति को मुश्किल समय का सामना करता हैं, यह आपके दृढ़ संकल्प और समर्पण को नापने का एक तरीका भी हैं कि आप उस स्थिति के साथ कैसे निपटते हैं और आप उस मुश्किल समय को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं।
15.हम लौह अयस्क के व्यवसाय में नही है, हमारे पास जो भी लौह अयस्क स्त्रोत है, हम उसका उपयोग स्टील बनाने में करते है|
कृपया इन Motivational Quotes in Hindi को आप बहुत ध्यान से पढ़िए और सफलता की ओर एक और कदम बढ़ा दीजिये - हमें आशा है कि आपको यह article बहुत पसंद आया होगा लक्ष्मी मित्तल की जीवनी और अनमोल विचार कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस शेयर भी जरुर करे.
इस जानकारी में त्रुटी हो सकती है। यदि लक्ष्मी मित्तल की जीवनी और अनमोल विचार में कोई त्रुटी दिखे या फिर कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें >