भारतीय सिनेमा ने आज तक बहुत सारे कॉमेडियन देखे है। यह सारे कॉमेडियन की खुद की एक पहचान है जिस वजह से वह हर फिल्म में अपने किरदार से लोगोंको हसाते है। पर जैसे जैसे जमाना बदल रहा है वैसे वैसे कॉमेडी और उससे जुडी हर चीज़ में बदलाव आ रहा है। पहले कॉमेडी सिर्फ, फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा थी पर आज कई सारी जगह पर स्टैंड अप कॉमेडी के बड़े शोज होते है।
पिछले कुछ सालो में भारतीय कला क्षेत्र में कई नए और धुरंधर कॉमेडियन ने आके अपने अलग और हटके अंदाज से लोगों का दिल जीता है, जिसमे एक बहुत ही बड़ा नाम है कपिल शर्मा!
कपिल शर्मा एक प्रसिद्ध कॉमेडियन हैं, जिन्हें किसी भी तरह की परिचय की जरूरत नहीं है, उनकी ख्याति न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी है। कॉमेडी के अपने अद्भुत अंदाज से वे लाखों लोगों के दिल में राज कर रहे हैं। वे अपनी कॉमेडी के माध्यम से लाखों लोगों को हंसाते हैं और लोगों की जिंदगी से मायूसी को दूर करते हैं, साथ ही दुखों को उभारने का काम करते हैं।
वे कॉमेडी के सरताज बादशाह तो हैं ही, इसके साथ ही वे एक एक्टर एवं सिंगर भी हैं। कपिल शर्मा अपने शो ”कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” के माध्यम से लोगों को हंसाने का काम करते हैं। इस शो में वे और उनकी टीम अलग-अलग तरह के एक्ट एवं अपने चुटकलों के माध्यम से हंसाते हैं।
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में
हुआ था उनके पिता पुलिस विभाग में हैंड कॉन्स्टेबल थे जिनकी कैंसर से 2014
में मौत हो गई उनकी माँ जनक रानी घरेलू महिला हैं बहन का नाम पूजा शर्मा
है वह मुंबई में ही रहते थे
उन्होंने शुरुआत में ही बहुत संघर्ष
किया हुआ है पैसों के लिए वह P. C.O में भी काम किए हुए हैं कपिल शर्मा एक
मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं इन्होंने अपने मेहनत के बदौलत
नाम,पैसा और शोहरत को हासिल किया है
कपिल शर्मा की शिक्षा(Education)
कपिल शर्मा ने अपनी
पढ़ाई अपने ही शहर अमृतसर में श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से
शुरुआत की । कपिल शर्मा अपने स्कूल के दिनों में बहुत सारे Cultural
Activity में हिस्सा लिया करते थे और तभी से ही उन्हें एक्टिंग और ड्रामा
करने का बहुत शौक रहा है अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की
पढ़ाई पूरी करने के लिए अमृतसर में स्थित हिंदू कॉलेज में दाखिला ले लिया
और उसके बाद स्नातक पूरा किया ।
कपिल शर्मा के संघर्ष के दिन
कपिल
शर्मा स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके थे कि अचानक एक दिन दर्दनाक
खबर की वजह से उनके होश ही उड़ गए जब उन्हें यह पता चला कि उनके पिताजी को
कैंसर हो गया है ,अपने पिता का इलाज करवाने के लिए कपिल उन्हें दिल्ली के
सबसे बड़े अस्पताल AIIMS में ले गए लेकिन दुर्भाग्य से साल 2004 में उनके
पिताजी की मृत्यु हो गई
करियर:
शर्मा ने एमएच 1 के कॉमेडी शो 'हंसदे हंसादे रओ' से मनोरंजन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के रूप में मिला। यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था जिसे उन्होंने जीता। उन्होंने इसके सीजन 3 के लिए पहला ऑडिशन अमृतसर में दिया था लेकिन तब उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। वह इसमें हिस्सा लेना चाहते थे और वे दोबारा ऑडिशन देने के लिए दिल्ली गए जहां वे सेलेक्ट हो गए और 2007 में विजेता बने जिसमें उन्होंने 10 लाख रूपए प्राइज मनी के रूप में जीता। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया।
2008 में कपिल ने 'उस्तादों का उस्ताद' में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने झलक दिखला जा के छठे सीजन को भी होस्ट किया और वे बिग बास के अलग-अलग सीजन में भी देखे जा चुके हैं। उन्होंने कॉमेडी शो छोटे मियां को भी होस्ट किया है।
2013 में शर्मा ने अपने बैनर के9 प्रोडक्शन के तले अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लांच किया जो सफल रहा। 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेस्डर भी घोषित गया। उन्हें अपना फिल्मी डेब्यू यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर के साथ करना था, लेकिन वे इस प्रोजेक्ट से किनारे हो गए। वह भारतीय टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 8 के ओपनिंग एपिसोड में गेस्ट की भूमिका में नजर आए। इसके अलावा अगर बात बॉलीवुड फिल्मी करियर की करें तो कपिल ने कॉमेडी फिल्म किस किस को प्यार करूं में मुख्य भूमिका निभाई है।
कपिल शर्मा उस समय मात्र 23 वर्ष के थे उनके और उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया । वह मध्यमवर्गीय परिवार से थे और घर में कमाने वाला केवल एक ही व्यक्ति था जिससे घर का पूरा खर्चा चलता था पिता के निधन के बाद उनकी नौकरी घर के किसी एक बेटे को मिल सकती थी कपिल के माँ ने कपिल को नौकरी करने के लिए बोला पर कपिल शर्मा को कुछ और ही बनना था कपिल ने नौकरी के लिए मना कर दिया तब उनके बड़े भाई अशोक शर्मा ने पंजाब पुलिस में भर्ती हो गये ।
जानवर प्रेमी है कपिल शर्मा :-
कपिल शर्मा एक प्रकृति प्रेमी होने के साथ जानवरों से काफी प्यार करते हैं, इसलिए वह और उनकी टीम के सभी सदस्य समय-समय पर अपने शो में घरों के बाहर घूम रहे जानवरों को गोद लेने की बात कहते हैं। इनकी पूरी टीम PETA कैंपेन में भी भाग ले चुकी है। 2014 में खुद कपिल शर्मा ने रिटायर्ड पुलिस डॉग मुंबई में लिया था। जानवरों के प्रति प्रेम के चलते कपिल शर्मा कई बार पूरे देश में हाथियों की सुरक्षा को लेकर भी आवाज उठा चुके हैं। वो लोगों को जागरूक करते हैं कि हाथियों पर अपने फायदे के लिए हमले ना करें। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कपिल शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़ा हुआ है इसी वजह से वह समय-समय पर शो में, अपने आसपास और देश को स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए नजर आते हैं.
कपिल शर्मा की शादी:-
12 दिसंबर 2018 को कपिल शर्मा अपने कॉलेज की एक पुरानी दोस्त जिनका नाम गिन्नी चतरथ है उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए। इस शुभ अवसर पर नवजोत सिंह सिद्धू, अब्बास मस्तान जैसे कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई थी। अपनी शादी के बाद इन्होंने एक बड़ा ही खूबसूरत और रिसेप्शन भी दिया था, जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना और भारत में फ्रांस के राजदूत जैसे कई प्रमुख हस्तियां आई थी।
गिन्नी और कपिल का असल में प्रेम विवाह हुआ था दोनों एक दूसरे को करीब 9 साल से जानते हैं दोनों ने एक साथ काम भी किया है और यही से इनका प्यार परवान चढ़ने लगा था। 2019 में कपिल और गिन्नी को एक खूबसूरत बेटी हुई, जिसका नाम इन्होंने अनायरा रखा। इसके बाद 1 फरवरी 2021 को इन्हें एक बेटा भी हुआ है, जिसका नाम त्रिशान शर्मा है.
कपिल शर्मा की फिल्में {Kapil Sharma Movies List}
वर्ष – फ़िल्म – भूमिका
2010 – Bhavnao Ko Samjho – Thakur’s son
2015 – Kis Kisko Pyaar Karoon – Kumar Shiv Ram Kishan
2017 – Firangi – Manga
2018 – Son Of Manjeet Singh – Producer/Special Appearance
2019 – The Angry Birds Movie 2 – Red (voice)
2020 – It’s My Life – Pyaare, Siddhant’s domestic servant
टेलीविजन {Television}
वर्ष – शीर्षक – भूमिका
2007 – The Great Indian Laughter Challenge (season 3) – Contestant
2008-09 – Laughter Knights – Contestant
2009 – Ustaadon Ka Ustaad – Contestant
2009 – Hans Baliye – Contestant
2011 – Star Ya Rockstar – Contestant
2013 – Jhalak Dikhhla Jaa (season 6) – Host
2013-16 – Comedy Nights with Kapil – Host/Comedy performer/co-producer of the show
2015 – 60th Filmfare Awards – Host
2016 – 22nd Star Screen Awards – Host
2016 – 61st Filmfare Awards – Host
2016–17 – The Kapil Sharma Show Season 1 – Host/Comedy Performer
2017 – 62nd Filmfare Awards – Host
2018 – Family Time With Kapil Sharma – Host
2018–present – The Kapil Sharma Show – Host/Comedy Performer/co-producer of the show
पुरस्कार और सम्मान {Awards & Honour}
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (2012, 2013, 2015)
मोस्ट एंटरटेनिंग कॉमेडी शो के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड (2013)
सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर फॉर द बेस्ट एंटरटेनर ऑफ द ईयर (2013)
सर्वश्रेष्ठ हास्य शो के लिए स्टार गिल्ड अवार्ड (2014)
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हास्य अभिनेता) के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी शो के लिए गोल्ड अवार्ड्स (2019)
सर्वश्रेष्ठ हास्य शो के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (2019)
1. मैं एक टाइम पे एक चीज पर फोकस करता हूं।
2.इंसान को अपनी strength के बारे मे उससे बेहतर कोई नहीं जानता।
3.कुछ करने के लिए जब आप सोच लेते हो और genuinely confidence हो...Overconfidence नहीं हो; तो चीजें सही समय पे सही जगह पे करो तो चीजें होती हैं।
4.मैंने जब शुरू किया था तब मैंने एक सीरियस थिएटर के रूप में शुरू किया था, जो लोगों को आज तक पता नहीं है। Comedy मेरे साथ accidentally हुई।
5.फिल्मों के बारे में मैंने कभी सोचा नहीं था, मुझे सिंगिंग करने का शौक था।
6.मैं हर एक चीज से सीखता हूं। मैं हर एक चीज का observations करता हूं लेकिन copy नहीं करता।
7.हमारे स्कूल में एक जन्माष्टमी का फंक्शन होता था और एक गुरु नानक देव साहब का होता था। मैं उसमे साल में दो बार भजन गाता था।
8.मेरा हमेशा से यह मानना है कि जो आदमी कॉमेडी करते हैं, वो हमेशा आम लोगों में से ही निकलते हैं। शायद जैसा मैंने आज तक देखा है क्योंकि कभी भी बहुत बड़े बिजनेसमैन का लड़का कॉमेडी नहीं कर पाएगा।
9.आसानी से कुछ भी नहीं होता, हर चीज के लिए मेहनत लगती है। लोगों को लगता है कि यह शो ढाई से तीन साल पहले शुरु हुआ और ढाई साल में ही सब कुछ हो गया।.... अगर उसके पहले की आप इन्वेस्टमेंट देखें तो 1997 से मैं यह कर रहा हूं; तो यह कर करके रियाज होता गया। और एक आर्टिस्ट के अंदर कॉन्फिडेंस आता है, तब जाकर अपकी बातों में ठहराव आता है।
कृपया
इन Motivational Quotes in Hindi को आप बहुत ध्यान से पढ़िए और सफलता की
ओर एक और कदम बढ़ा दीजिये - हमें आशा है कि आपको यह article बहुत पसंद आया
होगा कपिल शर्मा की जीवनी & अनमोल विचार कैसा लगा कमेंट में जरुर
बताये और इस शेयर भी जरुर करे.
इस जानकारी में त्रुटी हो सकती
है। यदि आपको कपिल शर्मा की जीवनी & अनमोल विचार में कोई त्रुटी
दिखे या फिर कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें >