हेलो दोस्तों आज हम देखेंगे जया किशोरी के अनमोल विचार और जीवनी राजस्थान के छोटे से गांव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्मी जया किशोरी जी का वास्तविक नाम जया शर्मा है। उनकी जन्म दिनांक 13 जुलाई 1995 है। जया किशोरी जी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और उनकी माता का नाम गीता देवी है और उनकी एक बहन भी है जिसका नाम चेतना शर्मा है। वह अपने सभी भाई बहनों से बड़ी है। बचपन से ही घर में भक्तिमय वातावरण के कारण, भगवान की कथाओं और भजनों में उनकी रुचि बढ़ गई। छोटी उम्र से ही जया किशोरी जी अपने दादा-दादी से श्री कृष्ण जी की कथा और भजन सुनती आयी है, इसी कारण उनका कृष्ण भगवान के प्रति भक्ति भाव अत्यंत बढ़ गया।
जया किशोरी जी बेहद सादा जीवन जीने में भरोसा करती है, वे कहती हैं कि वर्तमान में तकनीक के चलते बच्चों का जीवन मोबाइल तथा लैपटॉप तक ही सिमित हो गया है, इससे बच्चों में संस्कारों की कमी साफ़ देखी जा सकती है। आजकल के युवाओं द्वारा बुजुर्गों तथा माता-पिता का सम्मान न करना, साधु तथा सन्यासियों का अनादर करना, सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ना। इस बात का संकेत हैं कि हम कहीं न कहीं अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। जया किशोरी जी इन्हीं सब बातों को अपनी सरल तथा मधुर वाणी और अपने स्वयं के अनुभवों के आधार पर सम्पूर्ण समाज को बताने का प्रयास करती है। जिस उम्र में लड़कियां घूमना-फिरना तथा श्रृंगार करना पसंद करती है, उस उम्र में जया किशोरी जी भगवान की भक्ति में लीन है, उनका मानना हैं कि भगवान की भक्ति ही जीवन की सही दिशा है। जया किशोरी जी का भगवान खाटूश्यामजी में अथाह विश्वास है, यही कारण हैं कि वे हर साल राजस्थान में अपने पूरे परिवार के साथ खाटूश्यामजी के मंदिर जरूर जाती है। वे जब भी खाटूश्यामजी के मंदिर राजस्थान जाती हैं तब वह अपने परिवार के साथ पंचायती धर्मशाला में रूकती है। इस दौरान दो-तीन दिन जया किशोरी जी के सानिध्य में पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। वे बचपन में भगवान श्री कृष्ण के लिए क्लासिकल नृत्य करती थी, उनका पालन पोषण ऐसे परिवार में हुआ जो कृष्ण भक्ति में बहुत ही अधिक भरोसा करता है। आज पूरी दुनिया में जया किशोरी जी जया किशोरी जी कथा वाचक तथा भजन गायिका के नाम से प्रसिद्ध है।
1. बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।
2.ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।
3.किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा मै कहती हूँ माँ बाप की सेवा करो धरती पे ही स्वर्ग मिलेगा।
4.अनुभव एक कठोर शिक्षक है क्योंकि वो परीक्षा पहले लेता है और पाठ बाद में सिखाता है।
5.जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
6.छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में ख़ुश रहो। कल किसने देखा है बस अपने आज में ख़ुश रहो।
7.जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।
8.जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
9.छोटी सी ज़िंदगी है,हर बात में ख़ुश रहो। कल किसने देखा है ,बस अपने आज में ख़ुश रहो।
10.“ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जहाँ पहुँचने का कोई रास्ता न हो!
11.सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं, वह बिना शर्त प्यार और स्वीकृति का उपहार है।
12.जीवन अपने आप को खोजने के बारे में नहीं है। जीवन अपने आप को बनाने के बारे में है।
13.जब तक बिके न थे तब तक कोई पूछता न था । तूमने खरीद कर मुझे बहुत अनमोल कर दिया ।
कृपया इन Motivational Quotes in Hindi को आप बहुत ध्यान से पढ़िए और सफलता की ओर एक और कदम बढ़ा दीजिये - हमें आशा है कि आपको यह article बहुत पसंद आया होगा जया किशोरी के अनमोल विचार और जीवनी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस शेयर भी जरुर करे.
इस जानकारी में त्रुटी हो सकती है। यदि आपको जया किशोरी के अनमोल विचार में कोई त्रुटी दिखे या फिर कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं।
***
-:Read More :-